अमेठी: पीएम मोदी की अपील जिले भर में रात्रि 9 बजे 9 मिनट तक लोगों ने दीये, टार्च, मोमबत्ती आदि को जलाकर मोदी का समर्थन किया। दिलचस्प बात यह रही की पीएम की अपील का समर्थन करते हुए अमेठी के हर नागरिक ने ना सिर्फ अपने घरो की लाइटे बंद की बल्कि अपने घरों में मोमबत्तियां और मिट्टी के दिआली में दीपक जलाकर अपने घरों को रोशन किया।
गौरतलब हो कि पीएम की इस अपील का अमेठी ने भी खूब समर्थन किया सभी थानों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय सभी प्रशासनिक कार्यालय के साथ अमेठी के जिलाधिकारी अरुण कुमार भी अपनी पत्नी के साथ पीएम की अपील का समर्थन करते नजर आए जिलाधिकारी ने ना सिर्फ अपने निवास को दीपों से जगमग किया बल्कि अमेठी में लॉक डाउन के दौरान अमेठी के आम जनमानस की सराहना भी की जिलाधिकारी ने अमेठी के लोगों से अपील की कि वे अपने घरों से ना निकले अमेठी के आम जनमानस का सहयोग काफी सराहनीय है और आगे भी प्रशासन का वे इसी तरीके से सहयोग करे ताकि इस महामारी से निजात मिल सके और हम सब इस जंग को जीत सकें तो
जिला अधिकारी के अलावा अमेठी की छोटी बच्चियां भी पीएम नरेंद्र मोदी की अपील का समर्थन करती नजर आई बच्चियों ने ना सिर्फ मिट्टी के दिआली में दीपक जलाकर अपने घरों को रोशन किया बल्कि अमेठी वासियों के साथ पूरे देश से भी इस मुहिम में साथ खड़े रहने और पीएम के लाकडाउन का समर्थन करने की अपील भी की छोटी बच्चियो ने कहा कि हम आपसे अपील करते हैं की पीएम की अपील का और लाकडाउन का समर्थन करे कोरोना हारेगा तभी देश जीतेगा फिलहाल पूरे देश की तरह अमेठी भी पीएम की अपील का हर जनप्रतिनिधि अधिकारी कर्मचारी चिकित्सक और अमेठी की जनता समर्थन करती नज़र आईं
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट