मनीष अवस्थी– रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
रायबरेली हरचंदपुर। कोरोना महामारी के दौरान देश को लॉक डाउन कर दिया गया वही लॉक डाउन के बाद गरीब लोगों के सामने खाने पीने की बड़ी चुनौती को देखते हुए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार तक सभी मदद कर रहे है इस मुहिम में जिले के समाजसेवी भी इस क्रम में अपनी सहभागिता निभाते हुए नजर आए। आज सदर विधयिका अदिति सिंह ने रुकनापुर प्रधान मनीष सिंह के माध्यम से हरचंदपुर विधानसभा के आधा दर्जन गांवों में गरीबो और जरूरतमंदों को राशन किट बांटी।
दरअसल रोजाना की भांति आज सदर विधयिका अदिति सिंह ने हरचंदपुर विधानसभा पहुँची जहां उन्होंने रुकनापुर प्रधान मनीष सिंह के सहयोग से करीबन आधा दर्जन गांवों में 250 गरीबो और जरूरतमंदों को राशन किट देकर मदद की। वही राशन किट पाकर सभी के चेहरे खुशी से झूम उठें जिसके उन्होंने रंहवा डिग्री कालेज में बने क्वारएन्टीन केन्द्र जाकर वहां के लोगो को नमकीन बिस्किट बांटा तथा उनका हाल चाल भी लिया। मुश्किल की इस घड़ी में मदद के लिए पहुँची अदिति सिंह ने सभी की हर संभव मदद करने की बात कही है तथा सभी को घर पर ही रहने की अपील करते हुए इस कोरोना महामारी की जंग में अपने ही घर के अंदर रहकर अपना योगदान देने की बात कही।