तिलोई: लॉकडाउन कोरोना वायरस की महामारी में कोई भी परिवार भूँखा न सोने पाए। यही सोच की प्राथमिकता मानते हुये संसदीय क्षेत्र अमेठी सांसद स्मृति ईरानी के प्रेऱणा से भाजपा के वरिष्ठ नेता भवानी दत्त दीक्षित के अध्यक्षता में आज दसवें दिन भी संसदीय क्षेत्र अमेठी के मंडल बहादुरपुर गांव ब्रमभनी सैमशी कोटवारमऊ, महमदपुर आदि कई बडे ग्राम सभाओ मे खाने सामग्री सहित खाने के1000 पैकेट अस्हाय गरीब परिवारो को उपजिलाधकारी तिलोई सुनील कुमार त्रिवेदी के मौजूदगी मे वितरण किया गया है। भाजपा की तरफ से ये उठाया गया वीणा लाक -डाउन के दौरान प्रतिदिन 1हजार खाने का पैकेट गरीब अस्हाय परिवारो को उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर भाजपा पदाधिकारी मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र गिरी विद्या शंकर मिश्रा,युवा मोर्चा भाजपा राहुल त्रिपाठी ,अंजनी शुक्ला माइकल डीजे फुरसतगंज,हरीश कुमार मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे है।
शैलेश नीलू की रिपोर्ट तिलोई से