रायबरेली– जहां पुरे देश में कोरोना महामारी चरम पर है लगातार कोरोना पोजटिव बढ़ते जा रहे है वही इस से अछूता यूपी का रायबरेली में दो पोजटिव केस मिलने से हड़कम मच गया वही जनपदवासियों द्वारा जिला प्रशासन से जिले को सेनेटाइज करने की मांग बढ़ती जा रही है वही सदर कोतवाली क्षेत्र के दरीबा गांव को आज सभी ग्रामवासी के सहयोग से सेनेटाइज किया है वही इसकी अध्यक्षता कर रहे रुस्तम पटेल ने बताया कि जिला अधिकारी सुभ्रा सक्सेना रायबरेली को कोरोना महामारी से बचाने के लिए पुरजोर मेहनत कर रही है। हमारा देश आज कोरोना जैसी महामारी से लड़ रहा है वही हम लोगो को देश का नागरिक होने के नाते इस विषम घड़ी में देश का साथ खड़ा होना चाहिए। वही ग्रामवासियों का भी उनका साथ देना चाहिए। इसी क्रम में आज राजघाट चौकी से लेकर तिराहा व पूरे दरीबा को सेनेटाइज किया गया है।
रिपोर्ट दिलीप चौधरी