रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरे देश मे बाहर से आये हुए लोगो को क्वॉरेंटाइन केंद्र पर रखा जा रहा है वही क्वॉरेंटाइन केंद्र पर रह रहे लोगो की निगरानी भी रखी जा रही है जिले में दो व्यक्तियों के पोजटिव आने के बाद प्रशासन ने मुस्तेदी बढ़ा दी है।
आपको बता दे कि आज सकल नारायण हरचंदपुर व बाल विद्या मंदिर गंगागंज में बनाये गए क्वारएन्टीन केन्द्रों का थानाध्यक्ष अनिल सिंह ने निरीक्षण किया तथा क्वारएन्टीन केंद्र में रह रहे लोगो की समस्या भी सुनी। जिसके बाद उन्होंने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के साथ मीटिंग भी की मीटिंग में उन्होंने प्रधानों से अपील की आप लोग अपने क्षेत्र में लोगो से लॉकडाउन का पालन करने का संदेश दे सावधानी बरतें तथा बाहर से आने वाले लोगो को गाव में न घुसने दे अगर कोई आता है तो उसकी सूचना हमे दे। इस बैठक में दीपू सिंह हेमन्त श्रीवास्तव सन्तोष सिंह शीतला प्रसाद दीपू अवस्थी, कोटेदार दीपक रावत, तरुण श्रीवास्तव आदि प्रधान मौजूद रहे।