सुल्तानपुर: विकास खंड दूबेपुर थाना व पोस्ट धम्मौर जिला सुल्तानपुर उत्तर प्रदेश में ग्राम सभा के प्रधान कुसुमलता मौर्य पति राम शंकर मौर्य की दबंगई देखिए उसने कई मजदूरों को डरा धमका कर मनरेगा के तहत कमोलिया खौंवपुर में पक्की नाली का कार्य करा रहा है। राम प्रताप चौहान के घर के पास कार्य करा रहा है आज पूरा देश प्रदेश नोबेल कोरोना (Covid 19) वायरस से कराह रहा है बहुत से मजदूरों की जिंदगी मौत के मुंह में समा गई इस दबंग प्रधान पति को प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री जिलाधिकारी पुलिस प्रशासन आदि की लाँकडाउन नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है प्रधान पति का कहना है कि मैं स्वयं नियम बनाता हूं और चलाता हूं क्योंकि ग्राम पंचायत सचिव सेक्रेटरी अरुण कुमार सिंह को पैसा देता हूं।