अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोरोना वायरस को हराने क़े लिए जहां महराजगंज तहसील क्षेत्र में चिकित्सक, पुलिस, तहसील प्रशासन, ग्राम विकास विभाग, खाद्य आपूर्ति एवं क्षेत्रीय प्रधान एक जुटता से कार्य कर रहे वही बड़ी ही खामोशी से सफाई योद्धा भी अपने योगदान से पीछे नही।
बताते चले की ग्रामीण क्षेत्रो क़े अलावा नगर पंचायत महराजगंज में भी इन सफाई कर्मियों क़े पास सुरक्षा संसाधनो का अभाव होने क़े बावजूद पूरी मुस्तैदी से अपना फर्ज निभाते देखा जा रहा। इन लोगो क़े पास हाथो में पहनने को ग्लब्स है और ना ही सेनेटाईजर किन्तु ऐसे समय में इन सफाई योद्धाओं द्वारा किसी प्रकार की मांग करने क़े बजाए जान हथेली में रख कोरोना को हराने का भरपूर जज्बा देखा जा रहा।