अमेठी: देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के बीच शुक्रवार को जुमे की नमाज पढ़ी जाएगी। लॉकडाउन में ये दूसरी जुमे की नमाज होगी। जिसको लेकर अमेठी जिले में सतकर्ता बढ़ा दी गई है। डीएम अरुण कुमार और एसपी ख्याति गर्ग ने आज संयुक्त रूप से नवाज के प्रमुख स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया। बता दें लोगों से घरों में नमाज अदा करने की अपील की जा रही है। कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण पहले से ही सरकार और जिला प्रशासन ने मुस्लिम धर्मगुरुओं और लोगों से मस्जिद में नमाज न पढ़ने की अपील की है।
मस्जिद का निरीक्षण करने के बाद डीएम-एसपी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज में स्थापित कम्युनिटी किचन का निरीक्षण करने पहुंचे। दोनों अफसरों ने यहां जरुरतमंदों को भोजन वितरण की जानकारी ली।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट