रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। आपातकालीन स्थिति को देख उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह की प्रधानों से ग्राम एम्बुलेन्स की व्यवस्था रखने की अपील दूसरे तहसील क्षेत्र क़े गांवो में भी असर कर रही।
मालूम हो की बुधवार को एसडीएम महराजगंज ने शिवगढ़, बछरावा एवं महराजगंज क़े प्रधानों से चिकित्सकीय सेवाओ क़े लिए एक गाड़ी ग्राम एम्बुलेन्स क़े रुप में स्थापित किए जाने की अपील की थी। जिससें 108 अथवा 102 एम्बुलेन्स क़े सहायक क़े रुप में अथवा इन नंबरो क़े ना उठने की दशा में प्रयोग किया जा सके। अपील का असर यह रहा की तहसील महराजगंज क़े ग्राम प्रधानों ने उपजिलाधिकारी की अपील से प्रेरित हो कर ग्राम एम्बुलेन्स की व्यवस्था अपने अपने गांव में तो करा ही दी वही दूसरे तहसील क्षेत्र क़े ग्राम प्रधानों पर भी एसडीएम की अपील कारगर साबित हुई। अमावा ब्लाक क़े ओया गांव क़े प्रधान अशोक यादव, खैरहना गांव प्रधान राजू खां एवं बहादुरनगर प्रधान प्रति.संतोष सिंह ने बताया की एसडीएम महराजगंज की पहल सराहनीय है तहसील क्षेत्र महराजगंज क़े प्रधानों से प्रेरित होकर उन्होने भी अपने अपने गांव क़े लोगो क़े लिए यह व्यवस्था कर दी है और दूसरे प्रधानो को भी ऐसा करने को कह रहे।