अमेठी: शुकुलबाज़ार विकास खंड के फुंदनपुर, हसन पुर तिवारी सहित क्षेत्र में ग्राम प्रधान हसनपुर मिरूरी के राजेश मिश्रा द्वारा एक हजार माक्स का वितरण किया साथ मे सभी साबुन भी दिया । और लोगो से कहा कि इस कोरोना महामारी के चलते समस्त क्षेत्र वासियो को जो भी जरूरत होगी हम उसे पूरा करवाने के लिए हर संभव कोशिश करूंगा अगर किसी भाई बहन को यदि खाने पीने की जरूरत पड़े तो हमे बताये हम उनकी व्यवस्था करेंगे यह माक्स व साबुन का वितरण आस्था फाउंडेशन की तरफ से किया जा रहा ।
जिस दिन से लाकडॉन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा किया गया उसी दिन से हम अपने ग्राम सभा मे बाहर से आने वाले लोगो को रहने व खाने पीने की समुचित व्यवस्था कर रखा है और सभी लोगो से अपील किया कि आप लोग घर मे ही रहो जो भी जरूरत होगी उसकी हम पूरा करने की कोशिश करूंगा । आप लोग घर पर रहे सुरक्षित रहे।
रिपोर्ट सुरेन्द्र शुक्ला