*अमेठी: जनपद में कोविड-19 कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लाॅकडाउन के दौरान गरीबों व निराश्रितों को भोजन वितरण की व्यवस्था का जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. ख्याति गर्ग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय गौरीगंज में स्थापित कम्यूनिटी किचन का निरीक्षण किया। इस दौरान कम्यूनिटी किचन में बनाए गये खाने की गुणवत्ता देखी तथा साफ-सफाई के साथ खाना बनाने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उन्होने बताया कि इसी प्रकार से जनपद के सभी नगय निकायों में कम्यूनिटी किचन की शुरुआत की गई है। जिससे जनपद में कोई भी गरीब, निराश्रित व जरूरतमंद व्यक्ति भूखा न रहने पाये। इस दौरान उन्होने एसडीएम गौरीगंज को निर्देश दियें कि आवश्यकतानुसार फूड पैकेट बनाने की मात्रा और बढाते रहें।