अमेठी: जिले के सभी वक्रांगी केंद्रों पर सरकार के निर्देशानुसार सोशल डिस्टेंसिंग के साथ सभी सेवाएं जारी हैं जिसमें गौरीगंज तहसील के अमेठी जिले में 60 नेक्स्ट जेन वक्रांगी केंद्र फैले हुए वक्रांगी केंद्र नागरिकों को बैंकिंग सेवा प्रदान कर रहे हैं और साथ ही साथ जनउपयोगी सुविधाएं भी प्रदान कर रहे हैं नेक्स्ट जन बैंकिंग केंद्रों से जमा निकासी मेडिकल इंश्योरेंस ग्रॉसरी शॉपिंग ऑनलाइन दवा खरीद जैसे सुविधाएं ग्राहक को एक ही जगह पर मिल रही है जबकि वक्रांगी केंद्र के क्षेत्र में ही स्थित बैंकिंग सेवा केंद्र पर जमा निकासी का कार्य सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए किया जा रहा है उससे उल्लेखनीय योगदान है कि समस्त कार्यों में सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखकर किया जा रहा है वक्रांगी केंद्र जामो ब्लाक के समन्वयक हरीओम तिवारी के द्वारा क्षेत्रीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को संपर्क करके गृह मंत्रालय उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बीसी केंद्रों के संचालन का सर्कुलर उपलब्ध करवाया गया है जिससे क्षेत्रीय जनता को इस कठिनाई के समय में भी समस्त प्रकार की सेवा दे रहा है वक्रांगी के जिला प्रबंधक अजीत कुमार सिंह द्वारा अवगत कराया गया की अमेठी जिले में 60 वक्रांगी केंद्र हैं जहां से ग्राहकों को बैंकिंग सहूलियत व अन्य सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं वर्तमान मैं जो यह लाकडाउन की स्थिति बनी हुई है इसमें भी वक्रांगी केंद्र जनता की सेवा हेतु तत्पर्य है और इस कोरोना वायरस जैसी महामारी से निपटा जा सके।