रायबरेली सलोन के किठावा ग्राम सभा में आज राशन का वितरण किया गया जिसमें किठावा कोटेदार ने 188 कार्ड धारकों को मुफ्त में राशन वितरित किया वहीं सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए किठावा लेखपाल बृजेश तिवारी (वीरू) की मौजूदगी में सभी लोगों की सुरक्षा का खास ख्याल रखते हुए सभी को 1 मीटर की दूरी पर खड़ा कर राशन वितरित करवाया वहीं मशीनों पर अंगूठा लगवाने से पहले सभी लोगों के हाथों को सैनिटाइज भी किया गया जिससे कोरोना वायरस का खतरा ना हो सके इन सभी चीजों का पुख्ता इंतजामात किया गया था।
रिपोर्ट कपिल तिवारी