रिपोर्ट दिलीप चौधरी
रायबरेली-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को लॉक डाउन करने की अपील के बाद योगी सरकार ने यूपी को 21 दिनों के लियूए लॉक डाउन कर दिया। इसके बाद अपने घरों से दूर रखकर कमाने वाले मजदूरों व उनके परिवारों पर खाने पीने का संकट छा गया। वही दूसरे जिलों से अपने घरों के लिए पलायन कर रहे भूखे मजदूरों को खाना खिलाने के लिए जिला प्रशासन के साथ साथ पुलिस प्रशासन भी आगे बढ़कर भूखे गरीब मजदूरों को खाना खिला रहा है। वही आज सदर कोतवाली क्षेत्र के त्रिपुला चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी में त्रिपुला चौकी पर ही खाना बनवाकर आसपास के भूखे गरीब व वहां से गुजरने वाले मजदूरों के लिए खाने का प्रबंध किया। जिसकी चौतरफा प्रसंसा की जा रही है। वही चौकी इंचार्ज देवेंद्र अवस्थी का कहना है कि मेरे क्षेत्र के कोई भी भूखा न रहे सभी को भर पेट खाना मिले व यहां से गुजरने वाले सभी का पेट भरना हमारी प्राथमिकता है। लॉक डाउन का आज 8 वां दिन है जब तक लॉक डाउन रहेगा तब तक किसी को भूखा नही सोना पड़ेगा।