हरचंदपुर रायबरेली। इस बिलबिलाती तेज धूप में सड़क किनारे बैठे राहगीरों के मसीहा बने थानाध्यक्ष।
आपको बता दे की हरचंदपुर थानाध्यक्ष गाव के दौरे पर निकले थे कि उन्हें खुचमा मोड़ के पास एक व्यक्ति नजर आया जो हैंडपंप से पानी पी रहा था उसके साथ दो छोटे छोटे बच्चे और एक औरत भी थी थानाध्यक्ष ने अपनी गाड़ी बैक कराकर उसके पास पहुचे वहां उन्होंने देखा तो व्यक्ति के पास एक ठेला व उसी में बिस्तर छोटा गैस सिलेंडर भी था थानाध्यक्ष ने व्यक्ति से पूछा कि आप कौन है कहा से आये है व्यक्ति ने बताया कि मैं दिल्ली से आ रहा हु ये सुनकर थानाध्यक्ष हक्का बक्का हो गए तुरन्त उन्होंने अपनी गाड़ी में रखे बिस्किट पानी नमकीन का पैकेट उस व्यक्ति को दिया। खाने की सामग्री पाकर व्यक्ति व उसके बच्चे बहुत खुश हुए व्यक्ति ने थानाध्यक्ष का धन्यवाद कहा जिसके बाद थानाध्यक्ष ने उनके लिए लंच पैकेट की व्यवस्था की। थानाध्यक्ष ने व्यक्ति से नाम पूछा तो उसने अपना नाम ओम प्रकाश पटेल प्रयागीपुर रानीगंज कैंथोला बताया ये दिल्ली से ठेला चलाकर अपने परिवार के साथ पालन पोषण कर रहे है।