रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा सोमवार से शुरू किए गए ‘जनता बाजार’ को लोगो ने पहले ही दिन हाथो हाथ लिया। इस पहल को लेकर गांव में लोगो क़े अंदर भारी उत्साह भी देखने को मिला। तहसील महराजगंज क़े तीनो ब्लाकों क़े 167 कोटेदारों द्वारा एक साथ इस पहल की शुरुआत होने से प्रत्येक गांव में लोगो को निर्धारित मूल्य पर घर बैठे आवश्यक वस्तुओ की प्राप्ति हुई वही संक्रमण क़े खतरे को देखते हुए घर से निकलने का झंझट भी खत्म हुआ।
मालूम को की लाकडाउन क़े चलते केवल आवश्यक वस्तुओ को खोलने का निर्देश ही जारी किया गया जिसक़े बहाने लोगो द्वारा सोशल डिस्टेंस का जमकर मखौल भी उड़ाया गया। जिसके तहत उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा सभी कोटेदारों क़े पास आवश्यक 18 सामग्री का भंडारण जैसे चीनी, आटा, चावल, तेल, माचिस, मोमबत्ती, फिटकरी, आलू, प्याज, लहसुन, बिस्कुट आदि कराया गया एवं कोटेदार को फोन से सामान नोट कराने एवं होम डिलीवरी की सुविधा दी गयी। जनता बाजार खुलने क़े पहले ही दिन ग्रामीणों ने मुहिम को सफल साबित किया। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने कहा की यह मानवता को लेकर एक पहल है कोटेदार इस मुहिम की मुख्य कड़ी है वह होम डिलीवरी कर प्रयास को सफल बनावे क्यूंकि कोरोना की जंग जीतने में सभी क़े प्रयास की आवश्यकता है।