रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोरोना महामारी से लोगो को संक्रमित होने से बचाने को दिन रात तत्पर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह द्वारा कालाबाजारी से लोगो को बचाने एवं आवश्यक वस्तुओ की खरीद क़े लिए लोगो को घर से निकलने क़े मजबूरी खत्म करते हुए जनता बाजार की शुरुआत सोमवार से की है। इस सराहनीय प्रयोग की प्रबुद्धजनों,क्षेत्रीय लोगो सहित प्रशासनिक उच्चाधिकारियों द्वारा भी सराहना की जा रही। उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने बताया की जनता बाजार क़े तहत तहसील क्षेत्र(बछरावा, महराजगंज, शिवगढ़) क़े कुल 167 स्थानीय कोटेदारों की दुकानों से जनसामान्य को आवश्यक दैनिक उपभोग की 18 वस्तुए आटा, चीनी, चाय पत्ती, दाल, सरसो का तेल, सब्जी मसाला, हल्दी, नमक, जीरा, माचिस/मोमबती, मंजन, गुड़,आलू/प्याज, बिस्कुट, फिटकरी, साबुन (नहाने/कपड़ा धोने वाला)वाशिंग पाउडर, फिनायल/ब्लीचिंग पाउडर वस्तुओ को शासन द्वारा निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराई गयी है। जिस पर मोबाइल से नोट करा कर गांव वालो को कोटेदार 24 घंटे क़े अंदर सामग्री पहुचा होम डिलीवरी करेगा। एसडीएम ने बताया की लोग अपने घरो से ना निकले क्यूंकि कोटेदार की दुकानों पर जा कर सामान नही मिलेगा। कोटेदार की दुकानो पर भीड़ होने अथवा दुकान से सामान देने की सूचना पर मुकदमा भी पंजीकृत कराया जाएगा। एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा की समस्त दुकानों पर सामग्री पहुंच गयी है यह व्यवस्था मानवता को देख कर की गयी है अथवा कोई भी इसका अनुचित लाभ ना उठाते हुए सहयोग करे।