अमेठी: जिले के बीजेपी नेता विवेक मिश्रा सागर ने इलाके में जगह-जगह जाकर लोगो को जागरूक किया। जो भी हो सका यथा सम्भव मदद मुझसे अपने ग्रामवासियों के लिए हो पाएगी मैं करूँगा और निरन्तर साथ खड़ा रहने का पूर्ण प्रयास करूंगा। इसी कड़ी में कल रात घर घर जाकर सैकड़ो #ज़रूरतमंदों को अपने निजी आय से एडवांसमास्क का वितरण किया।
कोरोना जैसी व्यापक महामारी से बचने के लिये क्या क्या सावधानी बरतनी चाहिए भी विस्तार से समझाया और बताया…”
अभी हमारी ग्रामसभा में जिन परिवारों तक मास्क नही पहुंच पाएं हैं उनकी भी व्यवस्था हो रही है उनतक भी आज शाम तक घर – घर मास्क पहुँच जायेंगे, इसलिए सतर्क रहें, घर पर रहें, और सुरक्षित रहें।
जिला_कार्यालय प्रभारी – भारतीय जनता युवा मोर्चा अमेठी