रिपोर्ट सौरभ बाजपेई
हरचंदपुर रायबरेली। लाकडाउन के छठवें दिन भी जरूरतमंदों को राहत सामग्री पहुंचाने का सिलसिला जारी रहा। इस दौरान हरचंदपुर कस्बे के निवासी इजहार खा व जावेज, उबैद के साथ असफाक आसिफ सुनील साहू अंकित गुप्ता , बाबू, बाटली ,परवेज मोबिन, रिंकू चौरसिया , राहुल सिंह, बड़े चौधरी , शिवम, ने अपने घर पलायन कर रहे राहगीरों को पीड़ित परिवार को भोजन आदि की मदद पहुंचायी गयी।
वही इजहार व उबैद ने लोगों से सरकार की गाइडलाइन का पालन करने एवं जरूरतमंदों को सहायता करने की अपील की है।