जायस राजीव गाँधी पेट्रोलियम प्रौद्योगिकी संस्थान की ओर से जरूरतमंद लोगो को सांस्था की ओरे ये एक हजार गरीब परिवार को मिलेगा खाने का पैकेज, आरजीआईपीटी जायस कोरोना वायरस के सामुदायिक स्तर पर फैलाव को रोकने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा घोषित 21 दिनो के लॉक-डाउन अवधि पर जरूरतमंदों की मदद पर उठाया कदम है। इस संस्थान ने 29 मार्च 2020 से लॉक-डाउन के दौरान प्रतिदिन खाने के 1000 पैकेट निःशुल्क अमेठी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराना शुरू किया है। कार्यक्रम के पहले दिन खाने के ये पैकेट, सुनील कुमार त्रिवेदी,उपजिलाधिकारी,तिलोईको उपलब्ध कराई गई,संस्थान के निदेशक,अखौरी सुधीर कुमार सिन्हा के द्वारा आरजीआईपीटी एक संवेदनशील शैक्षणिक संस्थान है।और हमारा संस्थान इस राष्ट्रीय आपदा के समय क्षेत्र की जनता के मदद के लिए प्रतिबद्ध है। प्रतिबद्धता पर कार्य करते हुए संस्थान लॉक-डाउन की अवधि के दौरान प्रतिदिन खाने के 1000 पैकेट अमेठी जिला प्रशासन को उपलब्ध कराने का निर्णय भी लिया है।जरूरतमंद लोगों तक पहुँचाने का कार्य भी करेगी।उन्होंने आगे बताया कि जरूरत पड़ी तो संस्थान लोगों की सहायता के लिए जिला प्रशासन के सहयोग मे साथ देगी।संस्थान के द्वारा बहादुरपुर क्षेत्र जायस रेलवे स्टेशन के आसपास रेलवे लाइन बिछाने में लगे दैनिक मजदूरों को भी प्रतिदिन खाने का 200 पैकेट उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया है। इस सराहनीय कदम की अध्यक्षता संस्थान के डॉ.उमाप्रसन्न ओझा, डॉ.आलोक कुमार सिंह, डॉ. अभय कुमार चौबे, कुलसचिव जितेन्द्र प्रसाद, सहायक सुरक्षा अधिकारी राजेश कुमार विश्वकर्मा आदि लोगो की उपस्थित मे उठाया गया है ।