रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोरोना वायरस से बचाव क़ो घोषित 21 दिनो क़े लाक डाउन परिधि में लोगो क़ो भुखमरी से बचाने एवं जरूरतमंद लोगो की मदद क़ो लेकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह एवं तहसीलदार विनोद कुमार सिंह द्वारा पहल की गयी है। जिसके तहत जनप्रतिनिधियों, राजनैतिक दलो, व्यापारियो, स्वयंसेवी संगठनो आदि लोगो से अपील करते हुए एसडीएम विनय कुमार सिंह ने कहा की ऐसी आपदा में जो भी शख्स आवश्यक सामग्री देने हेतु प्रशासन का सहयोग करना चाहता है उसके लिए महराजगंज तहसील क़े कंट्रोल रूम में आपातकालीन आवश्यक सामग्री भंडारण कक्ष की स्थापना की गयी है। जिसमे वह किसी भी प्रकार की आवश्यक सामग्री जैसे चीनी, आटा, दाल,चावल,आलू, तेल, साबुन, मंजन, माचिस, गुड़, सब्जी मसाला, नमक, बिस्किट जैसी अन्य वस्तुओ क़ो श्रृद्धा स्वरूप अपनी इच्छा से देकर ऐसी घड़ी में सहयोग करने के लिए आगे आ सकता है। इन सामग्रियों क़ो प्रशासन द्वारा जरूरतमंदो क़ो पहुंचाया जाएगा! एसडीएम क़े निर्देश पर तहसीलदार विनोद कुमार सिंह क़े द्वारा भंडारण प्रभारी जितेंद्र प्रताप सिंह मो.7607971705 एवं राजेश सिंह मो.9455813614 क़ो बनाया गया। जिन से लोग फोन से अथवा संपर्क कर मदद क़ो आगे आ सकते है। वही प्रशासन द्वारा तहसील महराजगंज मुख्यालय कंट्रोल रूम 9454418983 पर अपनी समस्या या जरूरत प्रशासन क़ो बता सकते है। तहसीलदार विनोद कुमार सिंह ने कहा की सभी से सहयोग की अपेक्षा है असहाय लोगो की मदद करने क़ो ज्यादा से ज्यादा लोग आगे आए।