रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। क्षेत्र कठवारा में कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरा देश लॉकडाउन है लेकिन लोगो को रोजमर्रा में उपयोग होने वाली चीजों पर संकट बना हुआ है
आपको बता दे कि आज बाबा डेयरी हसनापुर ने ग्राम सभा कठवारा में घर घर पहुचकर लोगो को दूध उपलब्ध कराया। तथा चूने से गोले बनाकर एक एक मीटर की दूरी से लोगों को दूध दिया। तथा सब्जी विक्रेता भी घर घर पहुचकर सब्जी आदि उपलब्ध करा रहे हैं इस कार्य से गांव के ग्रामीण खुश है उनका कहना है कि एसओ साहब ने बहुत ही अच्छा कार्य किया है कोई सब्जी तो कोई दूध हम लोगो तक पहुचा रहा है हम एसओ साहब का धन्यवाद करते है तथा बाबा डेयरी का भी धन्यवाद करते है जो इस स्थित मे हम लोगो का विशेष ध्यान दे रहे है।