रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। कोरोना की जंग लड़ने क़ो उपजिलाधिकारी विनय कुमार सिंह ने लोगो से अपील करते हुए कहा की सम्पूर्ण बछरांवा ,शिवगढ़, महराजगंज क्षेत्र के सम्मानित व्यवसाइयों,नागरिकों,पत्रकार साथियों ,धार्मिक गुरूओं व पेश इमामों ,नगर पंचायत के चेयरमैन साहबान, ग्राम पंचायत के प्रधान गण व समस्त विभागीय/प्रशासनिक टीम की तथा उनके द्वारा दिखाई जा रही मानवीयता,संवेदनशीलता व भूखे व असहाय जनता के लिए प्रारम्भ की गई “जनता किचन,” इत्यादि अतुलनीय सद्प्रयासों की मुक्तकंठ से प्रसंशा करता हूँ।
ईश्वर हम सब को सुरक्षित रखे।
समस्त सम्मानित नागरिक अपने अपने घर मे रहे, बाहर न निकलें! आगे अपील में उपजिलाधिकारी ने सख्त चेतावनी देते हुए कहा की वस्तुओं की कालाबाज़ारी/मूल्यवृद्धि पर प्रशासन बेहद सख्त व सतर्क है। हर ग्राम व कस्बे में हमारे विश्वसनीय सूत्र मौजूद हैं,जो हमे हर गड़बड़ी की सूचना दे रहे हैं, साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। उक्त मुनाफाखोरी पर ऐसी कठोरतम वैधानिक कार्यवाही व सार्वजनिक रूप से भर्त्सना/निंदा की जाएगी कि उन शरारती तत्वों के नामों की सूची जनता के अवलोकनार्थ उनके गांव व सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा की जाएंगी।