रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। दिहाड़ी मजदूरो का पलायन गांव की ओर जारी है इसके लिए क्षेत्र क़ो कोरोना क़े प्रकोप से बचाने क़े लिए प्रशासन लोगो की भरपूर मदद कर रही और एहतियात भी बरत रही। कस्बे पुलिस चौकी तिराहे पर चंडीगढ़ से 18 दिहाड़ी मजदूरो क़ो पिकअप (CHO 1TA4252) से लेकर आ रहे चालक क़ो रोका। इस दौरान कोतवाली पुलिस ने घेरा बनवा कर मजदूरो क़ो भोजन कराया एवं सीएचसी पहुंचा कर जांच कराई।जांच क़े दौरान अधीक्षक ने सभी मजदूरो क़ो मोहर लगा 14 दिन घर में अलग रहने क़े जरूरी निर्देश दिए।