रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। लाकडाउन क़े चौथे दिन घुमंतू वीरो क़ो सबक सिखाने क़ो कोतवाली पुलिस ने कुछ नायाब नुस्खे निकाले। बताते चले की कोरोना संक्रमण से बचने क़ो प्रधानमंत्री, मुख्यमन्त्री, शासन प्रशासन लोगो क़ो घरो से ना निकलने की अपील कर रही जिससें कोरोना की चैन टूट सके और इस वायरस क़ो हराया जा सके किन्तु पुलिस क़े लाख जतन क़े बावजूद कुछ चौराहा भ्रमण क़े शौकीन जान की परवाह नही कर रहे ऐसे लोगो से निपटने क़ो कोतवाली पुलिस क़े द्वारा शनिवार क़ो सख्ती से निपटना पड़ा जिसके तहत पुलिस चौकी तिराहे पर पुलिस ने ऐसे महानुभावों की साइकिलों की हवा निकाल दी तो वही किसी किसी क़ो साइकिल उठवा कर ले जानी पड़ी
तो वही ऐसे लोगो क़ो सडको पर ही 10 मिनट क़े लिए बैठा दिया गया । मामले में कोतवाल अरुण कुमार सिंह ने बताया की लोगो ने प्रशासन क़े निर्देश क़ो अमल में नही लिया तो कोतवाली पुलिस हल्का बल प्रयोग करने क़ो बाध्य होगी।