रिपोर्ट अमित त्रिपाठी
महराजगंज रायबरेली। भूखो क़ो भोजन कराना ही सबसे बड़ा पुण्य है इसी क़ो चरितार्थ करते सडको पर देखे जा रहे कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार सिंह। शनिवार क़ो महराजगंज,मऊ, हलोर क्षेत्र की सडको पर महराजगंज कोतवाली प्रभारी का घर से निकलने वालो पर सख्त रुख और जरूरतमंदो, असहायों क़े लिए मददगार रुप दिखाई पड़ा। इस दौरान भूख से बिलखते दिहाड़ी मजदूरो एवं क्षेत्रीय असहाय लोगो क़ो कोतवाल अरुण कुमार सिंह द्वारा उन्हें रोक कर अपनी सरकारी जीप से भोजन का पैकेट बांटते दिखे जिसकी प्रबुद्धजनों ने सराहना की है।