अमेठी जनपद अमेठी में गरीब, मजदूर, राहगीर एवं असहाय वर्ग के लोग जो लाकडाउन के दौरान भोजन से वंचित हैं, उनके लिए जिला प्रशासन द्वारा कम्युनिटी किचन व स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने अमेठी में गरीब, मजदूरों एवं असहाय वर्ग के व्यक्तियों को भोजन व मास्क वितरित किए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लाकडाउन के दौरान जनपद स्तर पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित करने हेतु विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। जिन लोगों के पास भोजन की व्यवस्था नहीं है, उनके लिए कम्युनिटी किचन व स्वयंसेवी संगठनों के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट