रिपोर्ट कपिल तिवारी
रायबरेली सलोन समाजवादी पार्टी के नेता इरफान सिद्दीकी ने लोगों के बचाव के लिए सलोन कस्बा नयागंज मोहल्ला में घूम घूम कर सभी को मास्क वितरण किया जिससे लोगों की सुरक्षा हो सके इस करोनो वायरस की महामारी के समय आज सलोन की आम जनता को उसमें क्या भाजपाई क्या संघी क्या कांग्रेसी क्या बसपाई ना देखकर केवल सेवा भावना से सलोन के लोगों को मुफ्त मास्क बांटकर पूरी मदद् कर रहे है फिर उन्होंने कहा कि इस महामारी के चलते लोगों की जितनी मदद की जा सके उतनी कम है इरफान सिद्दीकी ने कहा कि मैं सलोन के जनता के साथ तन मन धन सभी तरह की मदद के लिए खड़ा रहूंगा।