जगदीशपुर अमेठी कोरोना वायरस के खौफ से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त है वहीं जगदीशपुर विकास खंड के अंतर्गत विभिन्न गांवों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों ने अपने अपने घरों में ही जुमे की नमाज़ अदा की ।जिसके कारण क्षेत्र की मस्जिदों में शुक्रवार को पूरी तरह से सन्नाटा नजर आया ।वहीं प्रशासन के द्वारा कोरोना वायरस से बचने के लिए लोगों से अपने अपने घरों में ही नमाज पढ़ने के लिए अपील किया गया था जिससे लोग इकट्ठा न हो और वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण से बचा जा सके ।वहीं प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा भी ज़ारी दिशा निर्देशों को ऐलान कर आम जनमानस से कड़ाई के साथ पालन करने की अपील की ।नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के साथ सख्ती से निपटने की चेतावनी भी दी गई । अधिकारियों ने सोशल डिस्टनसिंग (सामाजिक दूरी) व घरों में नमाज़ अदा करने एवं शांति सद्भाव बनाए रखने की भी अपील की।जिसके चलते क्षेत्र के मुस्लिम लोगों ने सद्भाव दिखाते हुए जुमे की नमाज को अपने-अपने घरों में अदा की।