अमेठी:तिलोई कोरोना महामारी के खतरे से जनमानस को बचने के लिये पूरे देश मे 21दिनो के लिये लाकडाउन कर दिया गया है। वही दैनिक मजदूरों के ऊपरसंकट के बादल मडराने लगे है।
यहां पर प्रत्येक ग़ाम सभाओ मे दैनिक मजदूरों की रोजी रोटी के साथ दो बक्त की रोटी के लाले पडने लगे है। दूसरी ओर स्थानीय प़्रशासन द्वारा कोई वैकल्पिक ब्यवस्था अभी तक न होने के कारण मुनाफा खोरो चीनी 38रुपये वाली 55रुपया चाय की पत्ती 50रु वाली 75रु यहा तक चावल जो कुछ दिन पूर्ब22रु किलो बिक रहा था।आज 30 रु आटा कल तक 24 रु वाला 30रु मे बेचा जा रहा है।
सब्जियों रेट ये कई गुना ज्यादा कडुवा तेल 100 रु किलो से बढकर 130रू पहुंच गया है। ऐसे मे गरीबों को दो बक्त रोटी के लिये भारी समस्याओं का सामना करना पड रहा है । लोगो की समास्ययो को देखते हुये समाजसेवी मोहम्मद अशरफ ग्राम प्रधान प्रतिनिधि भेलाईकला ने अपनी ग़ाम सभा मे गरीब परिवार को चिन्हित करके आज अपने निजी आवास पर दर्जनो लोगो को घरेलू सामाग्री खरीददारी के लिये आर्थिक सहायता दी और यथा सम्भव मदद के लिये हमेशा तैयार रहने का आश्वासन दिया है।
अमेठी से शैलेश नीलू की रिपोर्ट