शाहमऊ: बन्दी के नाम पर सब्जी विक्रताओ की चांदी,सौ रूपाये मे भरनेवाला झोला एक हजार मे भी रहा खाली,तिलोई के शाहमऊ बाजार मे कुछ दिखा ऐसा ही।
तिलोई तहसील के अन्तर्गत कई दिनो से सामूहिक भीड पर कोरोना वायरस की मारामारी के चलते प्रतिबन्ध कारण शाहमऊ जायस सेमरौता राजाफत्तेपुर तिलोई सहितबाजारों को स्थानीय प्रसाशन ने सरकार के आदेश पर रोक लगा दिया है।
यही नही गैर जनपदो से आने वाले साधनो पर रोक लगने के चलते स्थनीय ब़िकेताओ के साथ मुनाफा खोरो की चांदी हो गयी है। कल नवरात्रि के होने के कारण फलो के दाम आसमान छूने लगे है।
केला 80 रू दर्जन सन्तरा 60 रु किलो,अगूर सौ रुपये किलो के साथ शाहमऊ मे कुछ अलग ही सब्जी विक्रेता का रहा नजारा, तीस रुपया किलो आलू कद्दू 60रू हरीमिर्च का तो हाल ही बुरा कल तक40 ऱूकिलो वाली हरी मिर्च आज शाहमऊ बाजार मे 320 रू बिका तो वही पर पालक 60रुकिलो,हरी धनिया 200रू किलो,टमाटर 80 रू किलो मे खुलेआम बेचा जा रहा है। अजी मुल्ला लल्ला, भगवान दीन खुर्शीद सगीर पप्पू रामजी लालता,संदीप यादव आदि लोगो ने बताया हर सब्जी दूने से तीन गुने रेट पर बिक रही है ।कैसे परिवार का पालन पोषण होगा इस समबन्ध मे उपजिलाधिकारी सुनील कुमार त्रिवेदी से बात किया गया तो बताया जल्द ही मुनाफा खोरो पर कार्यवाही की जायेगी ।