अमेठी: लाकडाउन के दौरान लोगों के घर तक खाद्यान्न सामग्री पहुंचाने के उद्देश्य से नगर पालिका परिषद गौरीगंज द्वारा डोर-टू-डोर खाद्यान्न सामग्री का होम डिलीवरी वाहन को जिलाधिकारी अरुण कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वाहन लोगों के डोर-टू-डोर पहुंचकर फल, दूध, सब्जी, राशन इत्यादि सामग्री पहुंचाएंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी सामग्री का मूल्य निर्धारित किया गया है इससे ऊपर कोई भी अपना सामान ना बेचे। जिलाधिकारी ने कहा कि इससे कालाबाजारी रुकेगी तथा लोगों को घर बैठे सामान भी मुहैया कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसी तरह सभी नगर निकायों/ग्रामीण क्षेत्र में भी यह सुविधा शुरू की जा रही है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी गौरीगंज राकेश कुमार, अधिशासी अधिकारी सहित व्यापारीगण मौजूद रहे।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट