शाहगढ़: अमेठी चोरी की घटना की सूचना पाते ही सक्रिय यू पी पुलिस 112 की पी आर वी ने महज कुछ मिनट में माल बरामद कर जिस कुशलता से त्वरित कार्य करके परिणाम दिया है।
वह वाकई काबिले तारीफ़ है। विदित हो कि रविवार शाम सरवन पुर अमेठी वासी लेखपाल अंजनी वर्मा का भाई अंकेश वर्मा पुत्र स्व विजय पाल किसी काम से कोतवाली मुंशीगंज क्षेत्र में सरायखेमा आया हुआ था। लगभग रात से साढ़े सात बजे उसकी अपाचे बाइक यू पी 36 डी 4773 चोरी हो गयी। घटना की सूचना उसने यू पी 112 को दी जिस पर पीआरवी 2797 की टीम में उपनिरीक्षक अंसार अहमद, कांस्टेबल शिवशंकर यादव, महिला कांस्टेबल शिवांगी मौर्या, चालक सतीश सिंह मौके पर पहुँचे, बाइक बरामदगी की दिशा में कार्य करने लगे।
कुछ समय मे पुलिस की सक्रियता देख चोरों के हौसले पस्त हो गये जिस पर उन्होंने बाइक अंधेरे में सुनसान जगह पर खड़ी कर भाग निकले। पुलिस महज 30 मिनट में बाइक को बरामद कर लिया तथा वाहन को कोतवाली लेकर अंकेश के बाइक सुपुर्द कर दी।