रिपोर्ट आदर्स अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली। बढ़ रहे अपराध को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगई के निर्देश पर पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान। जिसमे पुलिस ने कठवारा से नरई को जाने वाले मार्ग पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान।वाहन चेकिंग में एसआई असगर अली ने ट्रिपल ड्राइविंग,बिना हेलमेट शराब न पीकर वाहन चलाने वाले चालको को चेतावनी देकर यातायात नियमों का पालन करने की सलाह दी।
इस चेकिंग अभियान में एसआई असगर अली नदीम सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।