अमेठी: तिलोई आज तिलोई ब्लाक के सभागार मे पत्रकारो को दी जानकारी सरकार के तीन वर्ष पूर्ण रूप से बीत जाने पर सरकार के द्वारा कार्य योजना का जनता को मिला लाभ तिलोई विधान सभा मे जनता के हित मे दर्जनो सडको,बिजली,पानी,अस्पताल स्कूल कार्यो की उपलब्धियां क्षेत्रीय विधायक राजा मयकेश्वर शरण सिंह ने पत्रकारो को बताई।
प्रदेश सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के पश्चात जहां क्षेत्र मे बिकास कार्यौ के साथ अन्य बिषयो पर भी हुई चर्चा,तिलोई बिधायक राजा मंयकेश्वर शरण सिह ने कहा हमारे सरकार की कोशिश है कि हर गावो को सम्पर्क मार्गों से जोडा जाये हर एक गाव के विकास का खाका तैयार कर किया जा रहा है।
यही नही जनता को बिजली पानी सडक मुहैया करना हमारी प्रथम प्राथर्मिकता है। उन्होने कहा जल्द ही गाव के प्रत्येक घरो को शुद्ध पानी देने का निर्णय सरकार ने लिया है।जिसके सर्वे के लिये टीम गठित हो गई है। बहुत जल्द पूरा होने के पश्चात ये सुबिधा हर एक गावो तक पहुचेगा गडेहरी ग़ाम सभा मे बंद पडी पानी की टकी को पुनःचालू कराया जायेगा और छोटे छोटे हिस्सो मे गावो को बाटकर पानी की टंकी रखवाई जायेगी जिससे 24घण्टे गाव मे पानी मिलता रहेगा ग़ाम सभा सिजनी तथा निगोहां मे खारा दूषित पानी के वजह से काफी लोगो को परेशानी हो रही है।
जिससे जल्द ही इस समस्या का भी समाधन होगा।गावो मे बिजली की समस्याकाफी हद तक सुधार किया गया है। तथा सबसे अधिक भार मोहनगज पावर हाउस से रामपुर फीडर पर आ रही जिसके लिये कोची ग़ाम सभा मेफीडर अलग से बनाया जायेगा जिससे उपभोक्ताओ को समस्या से निजात मिल सके।प्रमुख रुप से गुमिया ड्रेन के टूटे पुल का निर्माण अलाईपुर से भदमर मार्गअरियावा सेगंगागढ मार्ग तिलोई से सिहपुर पन्हौना से भिखारी पुर फूला से शुक्लापुर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाली छात्रा सुनिधि बसुंधरा निवासी भेलाई कला के घर तक मार्ग बनवाया गया इसके साथ कई सडको के निर्माण गावो मे निर्माणाधीन सडको की मरम्मत का कार्य योजना मे शामिल कर बिकास कराया जायेगा।
उन्होंने जल्द ही मुख्यालय जाने के लिये जो दिक्कतो का सामना करना पड़ता रहा है जल्द ही बस सेवा देकर निजात दियाया जायेगा।इस मौके पर बलाक प़्रमुख कृष्ण कुमार सिह मुन्ना खण्ड बिकास अधिकारी शरद चन्द्र श्रीवास्तव धर्मेश मिश्रा सहित ग़ाम प्रधान व बीडीसी मौजूद रहे है।