लखनऊ: सीपी सुजीत पाण्डेय लखनऊ अपराधियों पर अंकुश लगाने का चलाया अभियान। जहां पर कैंट सर्केल मे अपराधियों के खातमा करने का उठाया वीणा कैटं सहायक पुलिस आयुक्त बीनू सिंह बनी आपराधियो के लिये काल।
कुछ दिनो के अन्दर कई अपराधी सलाखो के पीछे करने वाली लखनऊ पुलिस देर रात्रि अंतर्जनपदीय लुटेरों से लखनऊ पुलिस से हुई की मुठभेड़. पुलिस पर ताबड़तोड़ किया फायर सूचना मिलते ही मौके पर पहुचे आलाधिकारी अरोपियो के लिये बनी काल तेज तर्रार निडर सहायक पुलिस आयुक्त कैंट डा बीनू सिंह ACP विभूति खण्ड के नेतृत्व मे 03:7 मिनट पर PGI पुलिस टीम को एक बार फिर मिली बडी सफलता। बदमाश मतीन को घेराबन्दी करते हुए। पैर पर गोली मार गिराया। वही पर मतीन सहित देशराज पुत्र जग्गूलाल गौतम को गिरफ्तार किया।
पुलिस के मुताबिक अलग अलग जगहो पर संगीन धाराओ मे दोनो पर कई मुकदमा भी पजीकृत है। अंतर्जनपदीय लुटेरो से मुठभेड मे मिली सफलता को देखते हुए। सीपी सुजीत पाण्डेय न तेज तरार्र जंबाज जान जोखिम मे डाल कर सफलता हासिल करने वाले टीम को पुरस्कृत करते हुए शाबाशी दी है।