अमेठी : तहसील तिलोई ब्लॉक बहादुर पुर में सरिता इन्टरप्राइजर बहादुरपुर जायस में गोविंद तिवारी ने आज पीने का स्वस्छ्य आरो का वोतल पानी वाटर प्लांट का उदघाटन किया है।
जिससे क्षेत्र से लेकर दूर दूर तक सप्लाई देने का कार्य सुचारू रूप से शुरू किया जायेगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहुच कर नरेन्द्र मोदी विचार मंच के जिलाध्यछ सोनू सिंह ने फीता काटकर वाटर प्लांट का शुभारंभ किया है। एवं प्लाट पर यज्ञ प्रताप सिंह विधानसभा तिलोई उपाध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी व क्षेत्रीय तमाम लोग मौजूद रहे वही पर पानी के इस प्लान्ट लगने से लोगो मे साफतौर ये खुशी दिखाई पडी है।