दिलीप चौधरी
रायबरेली– लगातार सड़को पर हो रही सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहा है रोजाना सैकड़ों लोग सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। कुछ का तो समय से इलाज मिल जाने से उनकी जान बच जाती है लेकिन घायल को अस्पताल तक पहुँचाने की फ़जीहत कौन उठाये। लेकिन समाजवादी पार्टी के नेता आशीष चौधरी बछरांवा अपने किसी रिश्तेदार के शादी में शिरकत जा रहे थे तभी उन्होंने देखा कि एक मोटर साइकिल सवार युवक अनियंत्रित होकर गिर गया है और गंभीर रूप से घायल हो गया, युवक को देखने के लिए भीड़ तो लग गयी पर उनको उठाकर अस्पताल तक पहुँचाने वाला कोई नही था। वही ये सब देख सपा नेता आशीष चौधरी ने दरियादिली दिखाते हुए तुरंत घायल को अपनी गाड़ी में बैठाकर जिला अस्पताल पहुँचा। जिससे समय पर घायल युवक का इलाज मिलने से उसकी जान बच सकी।