अमेठी: केंद्रीय मंत्री एवं सांसद स्मृति ईरानी अपने संसदीय क्षेत्र मे ‘चीनी’ के मुद्दे पर घिर गई हैं। कांग्रेस ने उन पर वादा पूरा न करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह के नेतृत्व मे गौरीगंज के सैंठा चौराहे पर चीनी का वितरण किया गया।
गौरीगंज में कांग्रेसियों ने एक-एक किलो के चीनी के पैकेट तैयार किए थे। इस बीच मीडिया से बात करते हुए दीपक सिंह ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव मे केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने 13 रुपए किलो चीनी देने का वादा किया था। अभी तक वादा पूरा नही किया गया और अमेठी की जनता को कोटे से जो चीनी मिलती थी उसको बंद कर दिया गया।
अमेठी की जनता की तरफ से अमेठी मे 13 रूपए किलो चीनी वितरित की गई। स्मृति ईरानी को ये रास नही आया और दुर्भाग्य वश चोर नही पकड़ पाने वाली पुलिस, अपराध न रोक पाने वाली पुलिस ने व्यवधान डाला। इसके बावजूद अमेठी के लोगो को चीनी वितरित की गई। ये कार्यक्रम आगे भी चलेगा और कांग्रेस पार्टी हर ब्लाक मे ये कार्यक्रम कराकर उनको उनका वादा याद कराएगी।