अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट
तिलोई: अमेठी जनपद के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी (बीएसए) विनोद कुमार मिश्रा शनिवार को तिलोई विकास खंड पहुंचे। वहां उन्होंने तीन विद्यालयों का निरीक्षण किया।
उच्चतर प्राथमिक विद्यालय हँसवां में प्रभारी प्रधानाध्यापक गुरुचरण और सहायक अध्यापक प्रेरणा सिंह पढाने के स्थान पर मोबाइल में ब्यस्त मिले। साथ ही एमडीएम नहीं बनवाया जा रहा है एवं पंजिका का दायां पेज भरा नहीं जा रहा है।
बीएसए विनोद कुमार मिश्रा ने स्पष्टीकरण मांगते हुए एमडीएम तत्काल बनाए जाने के लिए निर्देशित किया है। प्राथमिक विद्यालय हँसवां में अध्यापक रुस्तम कुमार और शिक्षा मित्र मीरा सिंह भी पढ़ाने के बजाए मोबाइल में ब्यस्त पाए गए तथा एमडीएम मीनू के अनुसार नहीं पाया गया। जिसके लिए स्पस्टीकरण मांगा गया।