रिपोर्ट मो परवेज
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र मेउ खाताधारकों के खाते से पैसा निकल जाने की घटनायें अब आम हो गयी हैं।खाताधारक इन साइबर घटनाओं से बुरी तरह परेशान है।पुलिस भी मामलों की रिपोर्ट नहीं दर्ज करती है,जिसके कारण साइबर क्राइम रूकने का नाम नहीं ले रहा है।ताजा तरीन घटना लालगंज नगर के आचार्य नगर निवासी पुष्कल सिंह पुत्र प्रेमशंकर सिंह के साथ हुयी है।पुष्कल सिंह ने पुलिस में रिपोर्ट की है।पुष्कल सिंह ने बताया कि उसके बैंक आफ बडौदा लालगंज के खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति ने एटीएम के जरिये 6 हजार रूपये पार कर दिया है।उसके मोबाइल में जब पैसा निकल जाने का मैसेज आया तो वो भौचक्का रह गया।मामले की सूचना पीडित ने बैंक और पुलिस को दी है।