आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली— सकल नारायण मेमोरियल पब्लिक स्कूल में स्वच्छता अभियान के उपलक्ष में आर्ट प्रतियोगिता कराई गई जिसमें जूनियर एवं ग्रुप से प्रथम स्थान नम्रता गौतम कक्षा 8 मुसकान पलक लक्ष्मी शर्मा तृषा अविरल एवं शिवेंद्र ने विशेष स्थान प्राप्त किया।
इस मौके पर प्रबंधक संजय सिंह स्वच्छता अभियान पर संबोधन किया एवं होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर प्रभारी अनिल सिंह एवं राजीव सिंह उदित सिंह सुरेंद्र वे समस्त स्टाफ मौजूद रहे।