अमेठी: ताबड़तोड़ सरेराह छिनैती की घटना को अंजाम देने वाले 3 शातिर लुटेरों को अमेठी की संग्रामपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर विशेश्वरगंज के मालती नदी पुल के पास से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 2 अवैध असलहा के साथ 2 कारतूस 12 बोर और 315 बोर व लूटे गए सोने के आभूषण वी एक अपाचे मोटर साइकिल बिना नंबर बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने घटना को कारित करना स्वीकार किया है। गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों में से दो प्रतापगढ़ व एक अमेठी जिले के रहने वाले हैं। इन अभियुक्तों द्वारा बाइट 29 फ़रवरी वी 1 मार्च को असलहे के दाम पर सरेराह लूट कि घटना को अंजाम दिया गया था। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर विश्वनाथ यादव ने एस ओ जी प्रभारी विनोद की मदद से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया गया।
सी ओ अमेठी पीयूष कांत राय ने बताया कि इन अभियुक्तों का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है।इनके खिलाफ कुल 8 मुकदमे पहले से ही दर्ज हैं। विधिक कार्यवाही करते हुए इन्हे जेल भेजा जा रहा है।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट