रिपोर्ट आदर्श अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली थाना क्षेत्र के गंगागंज स्थित आस्तिक गेट पर मुखबिर की सूचना पर तमंचा लेकर जा रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया व जेल भेज दिया गया है। जिनके पास से तमंचा व कारतूस बरामद किया जिनको आज मेडिकल कराने के बाद जेल भेज दिया गया।
बताया जा रहा है कि मुखबिर की सूचना पर थाना अध्यक्ष अनिल सिंह वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार , मनोज कुमार, मुख्य आरक्षी राजेश तिवारी मुख्य आरक्षी राजकुमार तिवारी ने युवक की बाइक रोककर तलाशी ली जिसके पास से दो तमंचा 315 बोर व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है थाना अध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि मुखबिर की सूचना मिली थी जिस पर तलाशी के दौरान दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है जिनके पास से दो तमंचा व पांच जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं और युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।