अमेठी: बीएचईएल जगदीशपुर के खेल एवं सांस्कृतिक सभागार में अखिल भारतीय सार्वजनिक उपक्रमों की शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ बीएचईएल के कार्यपालक निदेशक गौतम चाकलादार व पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ओ एन जी सी की खिलाड़ी ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने दीप प्रज्वलित कर व आसमान में तिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया।
तीन दिन तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम, ओ एन जी सी , ई पी एफ ओ, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया व बीएचईएल की दो टीम सहित कुल आठ टीमें खेल रही हैं।
ओ एन जी सी की ओर से विश्व की नम्बर दो व इंडिया की नंबर वन महिला खिलाड़ी पद्मश्री व अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी, अर्जुन पुरस्कार विजेता ग्रैंड मास्टर के शशिधरन व सुपर ग्रैंड मास्टर विदित संतोष गुजराती खेल में भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता के पहले राउंड में ओ एन जी सी का रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से,बीएचईएल ए का बीएचईएल बी से, ई पी एफ ओ का एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया से औऱ एल आई सी का बैंक ऑफ बड़ौदा से मुकाबला शुरू हुआ।
इससे इस क्षेत्र के युवाओं को भी सीखने व आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी। प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल के रूप में खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के अनिल रायजादा मुख्य रेफरी, विजय कुमार आर्बिट्रेटर व रेफरी कविता पटेल तथा यशराज प्रतियोगिता को सम्पन्न कराने में लगातार डटे रहे।
इस अवसर पर भेल के महाप्रबंधक एस डी सिंह, अपर महाप्रबंधक वित्त पी के श्रीवास्तव, प्रतियोगिता के डायरेक्टर विनय प्रकाश, संयोजक रमाकांत, एच आर प्रमुख पार्थ सारथी गौड़ा सहित भेल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया, भारतीय जीवन बीमा निगम, ओ एन जी सी , ई पी एफ ओ, बैंक ऑफ बड़ौदा, एयर पोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारी व कर्मचारी खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए मौजूद रहे।
अमेठी से सफीर अहमद की रिपोर्ट