रिपोर्ट राम मोहन यादव
लालगंज रायबरेली।लालगंज निहस्था मार्ग पर राजपति नगर के पास टैम्पों पलट जाने से उसमे बैठी पांच सवारियां गम्भीर रूप से घायल हो गयी।गम्भीर रूप से घायल मुबारकपुर की शिल्पा पत्नी महेन्द्र,आनंद पुत्र महेन्द्र,निहस्था की मिथलेश पत्नी कमलेष साहू,सब्जी बबुरा के प्रकाश पुत्र लल्लू व लखनऊ निवासी राजिया बानो को सरकारी अस्पताल लालगंज लाया गया,जहां इलाज के बाद जिला अस्पताल रिफर किया गया।