मनीष अवस्थी
हरचंदपुर रायबरेली– क्षेत्र के गंगागंज निवासी छात्रा स्कूल जाते समय तेज रफ्तार कार का शिकार हो गई जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई आनन-फानन उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है।
आपको बता दें की थाना क्षेत्र के गंगागंज निवासी प्रवीण शुक्ला की पुत्री अंशिका शुक्ला उम्र लगभग 9 साल सुबह 7:00 बजे के आसपास स्कूल जाने के लिए बड़ौदा बैंक के पास नेशनल हाइवे पर खड़ी स्कूल बस का इंतजार कर रही थी तभी रायबरेली से आ रही तेज रफ्तार कार ने ट्रक को ओवरटेक करते हुए अंशिका शुक्ला को जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई आनन फानन अंशिका को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज चल रहा है, थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है वाहन की तलाश की जा रही है।