रिपोर्ट- राम मोहन (रुस्तम यादव)
खीरों (रायबरेली) बुधवार को विकास क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पूरे चौधराइन का वार्षिकोत्सव व परीक्षाफल वितरण समारोह आयोजित किया गया । इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष लल्लन मिश्रा व विशिष्ट अतिथि एसडीएम लालगंज जीतलाल सैनी थे । पूर्व शिक्षक नेता दान बहादुर सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस समारोह में विद्यालय के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की मनमोहक प्रस्तुति की । इस दौरान बच्चों को परीक्षाफल भी वितरित किया गया ।
प्राथमिक विद्यालय पूर्व चौधराइन में आयोजित समारोह को संबोधित करते हुये लल्लन मिश्रा ने कहा कि बच्चे राष्ट्र की धरोहर व भविष्य हैं । शिक्षक एक शिल्पकार की तरह उन्हे गढ़ता है । उनकी कमियों को बाहर निकालकर उनमें गुणों का समावेश करता है । एसडीएम जीतलाल सैनी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों में प्रतिभाओं की कमी नहीं है । उन्हे तराशने वाले शिल्पकार शिक्षक ही उन्हे निखारकर नया जीवन देते हैं । परिषदीय विद्यालयों में ऐसे आयोजन आज के समय की जरूरत हैं । तभी अभिभावकों के अंदर परिषदीय विद्यालयों की ओर आकर्षण बढ़ेगा । इन विद्यालयों में अत्यंत गरीब बच्चे शिक्षा प्राप्त करते हैं । जिनमें प्रतिभा कूट-कूटकर भरी है । ऐसे ही विद्यालयों की प्रतिभाएं आईएएस, पीसीएस आदि बनकर समाज व राष्ट्र को नई दिशा देते हैं । सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने मेरे देश की धरती सोना उगले, देश रंगीला रंगीला देश मेरा रंगीला, ये देश है वीर जवानों का जैसे गीतों पर नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया । कार्यक्रम का संचालन अनुपम शुक्ला व डॉ दुष्यंत सिंह ने किया । इस मौके पर बीडीओ कमलाकान्त, दिनेश बहादुर सिंह, श्याम शरण यादव, संजय सिंह, डॉ महादेव सिंह, प्रीती शुक्ला, मालती देवी, जटाशंकर, शिव सिंह यादव, मुकेश द्विवेदी, अतुल सिंह, राकेश द्विवेदी, श्रीकांत अवस्थी सहित अनेक शिक्षक नेता अभिभावक व ग्रामीण मौजूद थे ।