अमेठी: अमेठी की विधायक गरिमा सिंह को 28 फरवरी 2020 को सतीश नाम के यूजर ने ग्रामसभा सरायखेमा की निवासी ममता यादव के पिता के मौत के उपरांत परिवार के मदद के लिए ट्वीट किया।
ग्रामीण के ट्वीट को संज्ञान में विधायक गरिमा सिंह ने लिया और अपने प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह को पीड़ित परिवार से मिलने भेजा। विधायक प्रतिनिधि सिंह ने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा कि ममता यादव के पिताजी के बीते दिनों सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया था।
इस खबर से विधायक महाराणी गरिमा जी काफी दुःखी है परिवार को इस दुःख को सहन की शक्ति प्रदान करे और विधायक की फ से हर संभव की मदद की जाएगी ममता जी सारे विषय पर बात हुई।