रिपोर्ट सुधीर अग्निहोत्री
लालगंज रायबरेली।लालगंज कोतवाली क्षेत्र के जगतपुर कोटहा गांव के एक 25 वर्षीय युवक ने नीम के पेड से फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर लिया है।मृतक अजय कुमार के पिता सुखदेव पासवान ने लालगंज पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोमवार रात दो बजे के करीब उसके पुत्र नीम के पेड से लटककर फांसी लगा ली है।मौके पर पहुंची प्रभारी निरीक्षक प्रशिक्षु आईपीएस पलास बंसल ने घटना की तहकीकात करते हुये शव को कब्जे मे लेकर पीएम के लिये भेज दिया है।मौके पर इन्स्पेक्टर अभिनेन्द्र सिंह ने कानूनी कार्यवाही की है।मृतक युवक अविवाहित बताया जाता है।